Uttarnari header

uttarnari

बड़ी बहन के मार्गदर्शन से छोटी बहन ने प्राप्त की जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा, माल गोदाम रोड़ निवासी राजू बेदी की पुत्री अवनीत कौर ने यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, जून-दिसंबर 2022, उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, जून-दिसंबर 2022, की परीक्षा में अवनीत कौर ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता प्राप्त की है। 

क्षेत्र की बेटी की सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में अत्यंत उत्साह का माहौल है। गौरतलब है कि यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में शीर्ष 6 प्रतिशत को असिस्टेंट प्रोफ़ेसर तथा शीर्ष के मात्र 1 प्रतिशत लोगों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता प्राप्त होती है। इस प्रकार अवनीत ने अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा में 1  प्रतिशत चयनितों में सम्मिलित होकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। 

पिता राजू बेदी व माता सतनाम कौर ने अपनी पुत्री की इस सफलता पर अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि उनका हृदय पुत्री की सफलता से प्रफुल्लित है। माता-पिता ने इस सफलता हेतु ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पुत्री पर गर्व है।

अवनीत ने बताया इस परीक्षा की तैयारी के लिये उनकी बड़ी बहन हरनीत कौर ने उन्हें प्रेरित किया व प्रतियोगिता के लिये मार्गदर्शन किया एवं आवश्यक रुप से पूरी तैयारी करायी तथा उनकी मित्र,अंजना श्रीवास्तव, दीक्षा सक्सेना एवं पूजा श्रीवास्तव ने इस सफलता में अति विशेष भूमिका निभायी। अतः अवनीत अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी गुरु दीदी एवं मित्रों को देती हैं।

गौरतलब है अवनीत की तैयारी कराने वाली हरनीत स्वयं भी यूजीसी की नेट परीक्षा (जून, 2020) उत्तीर्ण कर एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ा चुकी है तथा इस बार की यूजीसी-नेट परीक्षा (जून-दिसंबर 2022) में फ़िर से उन्होंने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की पात्रता प्राप्त की है। हरनीत स्वयं कठिन मेहनत करते हुए दूसरों की मदद करने हेतु सदा तैयार रहती हैं एवं ऑनलाइन माध्यम से इस परीक्षा हेतु बच्चों की तैयारी कराती हैं, इस परीक्षा में उनके मार्गदर्शन में कई छात्र-छात्राओं का चयन इस परीक्षा में हुआ है। अवनीत का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी में हरनीत ने उनका हर कदम पर मार्गदर्शन व सहयोग कर उन्हें इस सफलता तक पहुंचाया।

अवनीत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार तथा अपने मार्गदर्शक डॉ. शिव कुमार मित्तल, मित्र, अंजना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव एवं दीक्षा सक्सेना को देती हैं।

अवनीत की उपलब्धि पर माता-पिता गदगद हैं व ऐसी बेटीयां पाकर वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। इनके मित्रों व परिवार ने बताया कि अवनीत अत्यंत मेहनती हैं एवं बिना घबराये धैर्य के साथ कठिन परिश्रम करती हैं जिसका परिणाम उन्हें इस उपलब्धि के रूप में प्राप्त हुआ है।

अवनीत की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है एवं घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, सभी लोग मिष्ठान वितरण कर रहे हैं। दोनों बेटियों की सफलता पर लविन बेदी, जसमान बेदी, रमेश चंद्र, गंगा देवी, दुर्गा सहाय, राजकुमारी देवी, माया देवी, सुनील कुमार मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, राहुल, विवेक, मंजू, राधा, जयंत, सोनम, पलक एवं वेद प्रकाश यादव ने अपना हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया डोर टू डोर सत्यापन अभियान, की गई चालानी कार्यवाही



Comments