Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के पीयूष सुंदरियाल ने 99.49 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की UGC- NET/JRF परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने न सिर्फ यूजीसी नेट(UGC NET) के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है बल्कि उनका चयन जेआरएफ(JRF – जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए भी हो गया है। हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र निवासी पीयूष सुंदरियाल की, जिसने यूजीसी नेट की परीक्षा 99.49 पर्सेंटाइल के साथ हिन्दी विषय से यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। पीयूष की इस दोहरी सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। 

बता दें, शनिवार 5 नवम्बर को NTA द्वारा आयोजित UGC - NET/JRF परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें पीयूष सुंदरियाल ने 99.49 पर्सेंटाइल के साथ हिन्दी विषय से यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। पीयूष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अतुल सुंदरियाल माता मधु सुंदरियाल एवं अपनी विभागाध्यक्ष डॉ.शोभा रावत को दिया है। 

पीयूष ने बताया कि उन्होंने स्नातक स्तर पर B.Sc.(PCM) से उत्तीर्ण किया किन्तु साहित्य में अत्यंत रुचि होने के कारण स्नातकोत्तर में हिन्दी साहित्य विषय चुना और कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन के द्वारा यह सफलता प्राप्त की। महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.शोभा रावत ने अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीयूष शुरू से ही परिश्रमी, लगनशील एवं आज्ञाकारी छात्र रहा है एवं उसकी कड़ी मेहनत से ही आज उसका JRF हेतु चयन हुआ है।

बता दें कि NTA UGC-NET/JRF की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इस वर्ष हिन्दी विषय से इस परीक्षा के लिए 65607 प्रतिभागियों ने नामांकन किया था जिसमें जनरल कैटेगरी की कट ऑफ़ 99.27 पर्सेंटाइल तक रही। पीयूष की इस सफलता से महाविद्यालय में खुशी की लहर है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.जानकी पंवार ने पीयूष के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अन्य विषयर्थियों को भी लगातार मेहनत करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की मांगें पूरी न होने पर होगा सरकारी समारोह का बहिष्कार, पढ़े पूरी ख़बर  

Comments