Uttarnari header

uttarnari

बुआ को गोद लेना था बच्चा तो भतीजों ने चुरा लिया 6 साल का मासूम

उत्तर नारी डेस्क 

आखिरकार कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने छह साल के मासूम बच्चे के अपहरण के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे को 9 दिन पहले देवबंद से बरामद कर लिया गया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। ऐसे में आज रविवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। 

बता दें, 613/22 धारा 363 में पंजीकृत मुक़दमे में हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 16.12.2022 को देवबन्द से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा इस गंभीर प्रकरण में इस्तेमाल होने वाली चोरी की हुई बाईक का पता लगा कर 2 अभियुक्त को बाईक सहित पकड़ कर जेल भेज दिया गया। उनसे मिली सुचना के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले 2 मुख्य आरोपी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस घटना में शामिल एक महिला को भी हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ के दौरान अपहरणकर्ताओं ने बताया कि उनकी रिश्ते की एक बुआ ने बच्चा गोद लेने की बात कही थी और इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण खुलासे पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को ₹10,000 इनाम देने की घोषणा की गई हैं। 

यह भी पढ़ें - UP से आकर गैंग बनाकर अवैध हथियारों के बल पर बना रहे थे स्मैक सप्लाई की प्लानिंग, गिरफ्तार


Comments