Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में दिखे उड़ते हुए पाकिस्तानी झंडे, अब हो रही है जांच

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी ख़बर समाने आयी है। शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर के साथ एक मोटी रस्सी से बंधे करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले हैं। पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसे में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद स्थानीय खुफिया विभाग, केंद्रीय एजेंसी हरकत में आयी और छानबीन में जुटी गई हैं।

बता दें, सामरिक दृष्टि से उत्तरकाशी को संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसके पास ही 122 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) है। ऐसे में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर बरामद होना एक बड़ा सवाल है। बीते शुक्रवार की शाम को ग्रामीणों ने गांव के निकट सफेद और हरे रंग के गुब्बारों को देखा। ग्रामीण निकट पहुंचे तो उसमें पाकिस्तान का झंडा और एक बैनर जिसमें उर्दू और अंग्रेजी में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा देखा। करीब 200 से 250 गुब्बारे एक मोटी रस्सी से बंधे हुए मिले। इनमें कुछ गुब्बारों की हवा निकल चुकी है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिये हैं। वहीं, यह सूचना मिलते ही स्थानीय खुफिया विभाग, केंद्रीय खुफिया एजेंसी भी इसका पता लगाने में जुटी हैं कि आखिरकार इतने सारे गुब्बारे, पाकिस्तान का झंडा व बैनर कैसे उत्तरकाशी के तुल्याड़ा पहुंचे। इसका भी पता लगाया जा रहा कि क्या पाकिस्तान के लाहौर से उत्तरकाशी तक ये गुब्बारे, झंडा व बैनर पहुंच सकता है?

यह भी पढ़ें - CM धामी ने राष्ट्रीय गंगा परिषद की द्वितीय बैठक में किया प्रतिभाग


Comments