उत्तर नारी डेस्क
वर्तमान समय में दिसम्बर माह के चतुर्थ सप्ताह में ज्यों ज्यों शाम ढलते ही दिन अंधेरे के आगोस में समा रहा है। सम्पूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग में ठण्ड अपने पैर पसार रहा है। जाड़े के इस सीजन में बिन बरसात के मौसम ने सबको बेदम करने की ठानी हुई है। यदि एक बार बारिश हो जाये तो निश्चित ही ठण्ड तो बढ़ेगी ही पर बारिश के बाद होने वाली ठण्ड एक सुकून भी देगी कि अनावश्यक रूप से जो बिना बारिश की ठण्ड से दिक्कतें हो रही हैं उनसे कुछ निजात जरूर मिलेगी।
आजकल हो रही ठण्ड से हर कोई परेशान है। विशेषकर गरीब और असहाय लोगों को काफी दिक्कतें आन पड़ती हैं। ऐसे में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी जी एवं उनकी टीम द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग में रह रही एक गरीब महिला और उसके बेटे को सर्दी से बचने हेतु गर्म कम्बल दी गयी। महिला द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस स्टाफ का आभार प्रकट किया गया है।
यह भी पढ़ें - सिक्किम हादसे में उत्तराखण्ड का जवान शहीद, जय हिन्द

