Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के नितिन गुसाईं बने कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट, ऑल ओवर इंडिया में पायी 6th रैंक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के टिहरी जिले से गौरान्वित करने वाली ख़बर सामने आयी है। जहां टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ गांव के नितिन गुसाईं इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश भर में छठवीं रैंक हासिल की है। आपको बता दें कि नितिन गुसाई ने राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से सातवीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद आठवीं क्लास की पढ़ाई के लिए वो देहरादून आ गए थे। डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी से 12वीं करने के बाद डीडी डिग्री कॉलेज से पीसीएम ग्रुप से बीएससी परीक्षा पास की। इसके साथ ही वह सीडीएस और एसएसबी की तैयारी भी करते रहे थे। 

नितिन ने बताया कि वो रोजाना 12 घंटे से अधिक पढ़ाई करते थे क्यूंकि उनका हाईस्कूल से सपना था कि वे सीडीएस और एसएसबी की तैयारी कर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होना चाहते हैं।नितिन ने बताया कि इस साल फरवरी में उन्होंने आईसीजी का चंडीगढ़ में रिटर्न दिया थाl इसके बाद नितिन की एसएसबी द्वारा उनका स्क्रीनिंग टेस्ट जुलाई में गोवा में हुआ। इसके बाद नोएडा में अगस्त महीने में उनका इंटरव्यू हुआ। दिल्ली बेस अस्पताल में मेडिकल होने के बाद वो इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 14 दिसंबर को घोषित हुए परिणाम में चयनित हुए हैं। अब 25 और 26 दिसंबर को नितिन इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला जिला कन्नूर केरल में ट्रेनिंग के लिये ज्वॉइन करेंगे।

बताते चलें नितिन अपने भाई बहन के साथ सरस्वती विहार देहरादून में रहते हैं। उनकी मां कंडीसौड़ गांव में रहती हैं। पिछले साल ही नितिन के पिता पुलम सिंह गुसाईं का देहांत हो गया था। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : सड़ी-गली हालत में पेड़ से लटका मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव

Comments