Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.12.2022 को उ0नि0 प्रवीण सिंह मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एयरपोर्ट रोड पर देवलाल गांव के पास गौरव टम्टा पुत्र हरीश प्रसाद निवासी विण पिथौरागढ़ को मोटर साईकिल में 04.3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मोटर साईकिल को भी सीज किया गया।   

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व गंदगी करने वाले कुल- 22 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : PG महाविद्यालय की छात्राओं ने परखा “गौरा शक्ति” के बटन का रिस्पांस, तुरंत हाजिर हुई पुलिस


Comments