Uttarnari header

वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने ग्रहण की राज्य सूचना आयुक्त की शपथ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। प्रदेश के नए सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने शपथ ग्रहण कर ली है। राजभवन में राज्यपाल ले जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई। योगेश भट्ट के राज्य सूचना आयुक्त बनने के बाद पत्रकारों और आंदोलनकारियों में भी काफी प्रसन्नता है। बता दें, योगेश भट्ट उत्तराखण्ड में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जन सरोकारों से जुड़े विषयों को भी उठाया है। वहीं, योगेश भट्ट का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। इस दौरान सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम को मजबूत करने के लिए वह काम करेंगे। 

गौरतलब है कि, धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे ने इसके आदेश जारी किये थे। धामी सरकार के इस फैसले पर पत्रकारों और आंदोलनकारियों में भी काफी प्रसन्नता देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार की बांद गीत हुआ रिलीज, सुनें आप भी


Comments