Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 लोगों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है। जहां, गुरुवार शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। एक महिला व चार वर्षीय बच्ची घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब पांच बजे कार संख्या बागेश्वर के रमाड़ी से शामा की ओर आ रही एक कार संख्या यूए 04 ई 4727 लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को मिली तो रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहीं, रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायल ज्योति पुत्री गंगा सिंह (4) ग्राम चेटानगढ़ व पुष्पा देवी पत्नी बलवत सिंह (32) ग्राम चेटानगढ़ को खाइ से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया था। एसडीआरएफ टीम ने खाई से एक पुरुष व तीन महिलाओं के शव निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में वाहन स्वामी(चालक) दरबान सिंह (60) पुत्र दान सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (कपकोट) निवासी बिंदुखत्ता, लाली देवी (55) पत्नी खुशाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा, गोपुली देवी (62) पत्नी गोपाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और मानुली देवी (52) पत्नी पान सिंह निवासी भनार टिक्टा की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 5 लोगों गिरफ्तार


Comments