उत्तर नारी डेस्क
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के विश्वेसरैया भवन हॉस्टलों के छात्रों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जहां मारपीट में करीब 12 के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के 60 वर्ष पूरे होने पर प्रौद्योगिकी एल्यूमिनाई संघ की ओर से वर्ष 1962 के बाद के सभी एल्यूमिनाई विवि में एकत्र हुए थे। जहां बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों की ओर से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और आधी रात को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। लगभग एक घंटे तक छात्रावास में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
जिस के बाद सहायक सुरक्षा अधिकारी मदन मेहरा और सुपरवाइजर राजकुमार चौहान अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक छात्र अपने-अपने कमरों में लौट चुके थे। बुधवार सुबह 10 बजे अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. अलकनंदा अशोक ने छात्रावास पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही छात्रों के कमरों की तलाशी लेकर मारपीट में शामिल छात्रों को चिह्नित किया।
यह भी पढ़ें - SSP की दो टूक- घर से दूरी नही बर्दाश्त तो सुधरना ही एकमात्र विकल्प