Uttarnari header

uttarnari

मक्का से भरे ट्रक के केबिन में लगी आग

उत्तर नारी डेस्क 

दरऊ रोड पर भाटिया गोदाम के सामने खड़े मक्का से भरे ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया, तक ट्रक का इंजन जल चुका था।

शुक्रवार को मक्का की बोरियां लदा ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 3082 तीन पानी दरऊ रोड स्थित भाटिया गोदाम के सामने खड़ा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग लगने पर चालक मोहन सिंह निवासी रायपुर टांडा लखीमपुर खीरी ट्रक से कूद गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस चौकी प्रभारी बंसत प्रसाद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतू खंडूरी भूषण ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश


Comments