Uttarnari header

uttarnari

जोशीमठ त्रासदी को लेकर एडवोकेट रोहित डंडरियाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

उत्तर नारी डेस्क

चमोली जिले के जोशीमठ शहर के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। पिछले कई दिनों से भू-धंसाव के कारण जोशीमठ के कई मकानों में दरार आ गई, जो बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां घरों में दरारें पड़ रही हैं तो वहीं जमीन के अंदर से जगह-जगह पानी के फव्वारे फूट रहे हैं। जिस वजह से लोग अपने पुस्तैनी घर छोड़कर चले गए हैं। ऐसे में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों से एक उच्च शक्ति संयुक्त समिति गठित करने का अनुरोध किया हैं। 

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल द्वारा प्रेषित पत्र में लिखा है कि जैसा कि हम सभी जोशीमठ उत्तराखण्ड की वर्तमान स्थिति से पहले से ही जानते हैं, उत्तराखण्ड के जोशीमठ में कम से कम 570 घरों में निरंतर भूमि धंसने के परिणामस्वरूप दरारें विकसित हुई हैं। भूमि के डूबने के बाद, जाहिर तौर पर जलवायु और बुनियादी ढांचे में बदलाव के कारण, 60 से अधिक परिवारों के शहर छोड़ने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने 29 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। करीब 500 परिवार या तो जान जोखिम में डालकर घरों में रह रहे हैं, या कड़ाके की ठंड में कहीं और ठिकाना तलाश रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। यह आबादी का 10 प्रतिशत से अधिक है।

शहर को हिमालय में कई चढ़ाई अभियानों के लिए प्रवेश द्वार माना जाता है। इनमें बद्रीनाथ के तीर्थस्थल और फूलों की घाटी तक का ट्रेक शामिल है। ज्योतिर्मठ हिंदू मठ का घर, यह हिंदू धर्म के प्रमुख संस्थानों में से एक है। यहां की छावनी चीन की सीमा के सबसे नजदीकी सैन्य स्टेशनों में से एक है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विष्णुप्रयाग जलविद्युत संयंत्र परियोजना की लागत 1900 करोड़ है और बीआरओ के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग ने 12000 करोड़ का निवेश भी किया है। यहां हम सभी संबंधित मंत्रालयों से एक गठित करने का अनुरोध कर रहे हैं। 

हाई पावर ज्वाइंट कमेटी कृपया इस पर तुरंत ध्यान दें। हम अनुरोध करते हैं कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाए। ताकि लोगों के पुनर्वास का काम तुरंत हो सके। जितनी जल्दी हो सके शुरू किया गया क्योंकि सर्दियों की शुरुआत के दौरान बहुत ऊंचाई वाले क्षेत्र में किसी भी अन्य दुर्घटना से बचने के लिए हर सेकेंड महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार


Comments