Uttarnari header

uttarnari

अफवाहों से सावधान रहें, सोशल मीडिया में अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अत्याधिक ठंड के चलते महानिदेशक शिक्षा वंशीधर तिवारी ने प्रदेश में संचालित सभी शासकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। लिहाजा सभी विद्यालय 15 जनवरी तक अवकाश में रहेंगे। लेकिन किसी शरारती तत्व द्वारा महानिदेशालय के उक्त आदेश के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से दिनांक- 15 जनवरी के स्थान पर 25 जनवरी अंकित कर दिया गया है। ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों से सावधान रहें। 

बता दें, रुद्रप्रयाग पुलिस ने जिले की सम्भ्रान्त जनता को अवगत कराते हुए बताया कि महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से निर्गत आदेश संख्या: 343/2022-23 दिनांक 9 जनवरी, 2023 द्वारा अत्यधिक ठण्ड/कोहरे के कारण प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/पब्लिक स्कूलों में दिनांक- 15 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है, किन्तु किसी शरारती तत्व द्वारा महानिदेशालय के उक्त आदेश के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से दिनांक- 15 जनवरी 2023 के स्थान पर 25 जनवरी 2023 अंकित किया गया है, जो पूर्णत: फर्जी है। आमजनमानस से अनुरोध है कि इस फर्जी आदेश को  व्हट्सएप ग्रुप में या सोशल मीडिया में शेयर ना करें।


Comments