उत्तर नारी डेस्क
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित तथा ईनामी अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु उपनिरीक्षक अमरीश रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
उक्त के क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 35/2022 धारा 420/467/468/471/120 बी आईपीसी में विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त सचिन पुत्र बिरहम सिंह निवासी मंझौल जब्रजस्तपुर, थाना देवबन्द, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10000/- का ईनाम घोषित किया गया था, थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस की गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहब्बेवाला क्लेमेंटाउन देहरादून से दिनांक 5 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
सचिन पुत्र बिरहम सिंह निवासी मंझौल जब्रजस्तपुर, थाना देवबन्द, सहारनपुर, उत्तरप्रदेश, ईनाम ₹ 10000 /-
यह भी पढ़ें - ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया था हीटर, बिस्तर में आग लगने से कर्मचारी की मौत