Uttarnari header

uttarnari

विधायक का फर्जी कूटरचित पत्र तैयार करने के मामले में मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क

कुछ दिन पूर्व आवेदक दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला द्वारा "लोक निर्माण विभाग पुरोला को भेजे गये मूल पत्र पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा षड्यंत्र के तहत मूल पत्र गायब कर एक दूसरा फर्जी/कूटरचित पत्र तैयार कर मूल पत्र से उनके हस्ताक्षर स्कैन करके फर्जी कूटरचित पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित कर उनकी की छवि धूमिल / खराब करने के आरोप" के सम्बन्ध मे एक पत्र प्रेषित किया गया था। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार उक्त प्रकरण में आज थाना पुरोला पर अज्ञात  के खिलाफ धारा 419/465/468/471 IPC के तहत FIR पंजीकृत किया गया। मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। विवेचना थानाध्यक्ष पुरोला, कोमल सिंह रावत द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें - भीषण ठंड के चलते उत्तराखण्ड के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां


Comments