Uttarnari header

uttarnari

MSA के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया स्वर्ण जयंती कार्यक्रम

उत्तर नारी डेस्क 


मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं महासचिव सौरभ सौनकर ने मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के गरिमापूर्ण पचास सालों की गतिविधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर पुरानी यादें ताजा की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एसोसिएशन ने इन पचास सालों में खेलों के क्षेत्र में नये आयाम हासिल किए जिसमें तीरंदाजी, पंतगबाजी, पिटठू प्रतियोगिता के साथ ही फुटबाल, क्रिकेट, हॉकी आदि प्रतियोगिताएं करवाई जिसमें प्रदेश सहित देश के जाने माने खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर एसोसिएशन के गौरव को बढाया। वहीं क्लब ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी भूमिका निभाई। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि वह स्वंय खिलाड़ी रहे हैं जिस पर उन्होंने अपने संस्मरण सुनाये उन्होंने अपनी पीड़ा से भी अवगत कराया और कहा कि भिलाडू स्टेडियम बनाने के लगातार प्रयास करने के बाद भी आज तक यह नहीं बन पाया, लेकिन अभी भी प्रयास जारी हैं। 

यह भी पढ़ें - 1 साल से फरार ईनामी बदमाश चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

Comments