Uttarnari header

uttarnari

गल्फार कंपनी पर अवैध मिट्टी खनन का एक करोड़ रुपये बकाया, SDM कौस्तुभ मिश्रा ने दी जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा तहसील क्षेत्र में हाईवे बनाने वाली गल्फार इंजीनियर्स एंड कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर एनएच-74 के चौड़ीकरण के दौरान किए गए अवैध  मिट्टी  खनन का एक करोड़ छह लाख तिरपन हजार पचहत्तर रुपये बकाया है। किच्छा   उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि कंपनी के खिलाफ उक्त रकम की आरसी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन गल्फार कंपनी के पूर्व में किए गए कार्य और वर्तमान में चल रहे कार्यों के दस्तावेज खंगाल रहा है। यदि कंपनी ने समय से बकाया जमा नहीं किया तो कंपनी के खातों को सीज करने से लेकर कंपनी की मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन को समर्थकों का अपार समर्थन 

Comments