Uttarnari header

uttarnari

देश सेवा करने को देवभूमि का हर्षित लोहनी बना फ्लाइंग ऑफिसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी ऊंचापुल का बेटा भी शामिल हो चुका है। बता दें, हर्षित लोहनी ने भारतीय वायु सेना में अफसर बनकर प्रदेश व हल्द्वानी का का नाम रौशन किया है। 

बता दें, हर्षित लोहनी हल्द्वानी के ऊंचापुल के रहने वाले है। हर्षित हमेशा से मेधावी छात्र रहे हैं। हर्षित ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए उनका धन्यवाद किया है। वहीं, हर्षित ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने पिता जगदीश चंद्र लोहनी और माता सरोज लोहनी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हर्षित की इस अभूतपूर्व कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : फर्जी बीमा पत्र तैयार कर फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी गिरफ्तार 


Comments