Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सिगड़ी सुपर किंग्स की टीम ने टॉप 8 में बनाई जगह

उत्तर नारी डेस्क


आज शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन प्री क्वार्टर फाइनल के अंतिम मुकाबले में सिगड़ी सुपर किंग्स की टीम ने पिछले सीजन की उपविजेता टीम dream11 को पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का लक्ष्य देने के पश्चात अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मात दी। जिसके साथ सिगड़ी सुपर किंग्स टॉप 8 के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम बनी। क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में कंगारू क्रिकेट क्लब यूपी का सामना ऑलराउंडर 07 से हुआ जिसमें ऑलराउंडर07 की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू की टीम ने 10 ओवरों में 90 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको ऑलराउंडर 7 द्वारा 13 गेंदे शेष रहते 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया गया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिव आर्ट्स की टीम टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने के पश्चात निर्धारित 10 ओवरों में 81 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए गणेश इलेवन मेरठ की टीम 73 रन ही बना सकी। दिन के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेला अमी सैलून टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित ओवरों में 128 रनों का लक्ष्य दिया। 


जिसका पीछा करते हुए पहाड़ी इलेवन की टीम 64 रन ही बना सकी। 8वे दिन के मुकाबलों का उद्घाटन नेगी क्रिकेट एकेडमी एवं जीवा पब्लिक स्कूल के कर्ता-धर्ता श्री सुधांशु नेगी जी द्वारा किया गया। मेरठ एवं शिव आर्ट्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका एसएसआई जगमोहन रमोला द्वारा निभाई गई। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका समाज सेवक संजय खंतवाल जी एवं नीरू बाला खंतवाल द्वारा निभाई गई। अंतिम मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका कर्नल चंद्रपाल पटवाल जी एवं सुरेंद्र रावत द्वारा निभाई गई। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10:30 से सिगड़ी सुपर किंग्स बनाम मोटाढाक क्रिकेट क्लब खेला जाएगा। जिसके पश्चात पहला सेमीफाइनल 12 बजे से ऑल राउंडर 7 बनाम शिव आर्ट्स एवं दूसरा सेमीफाइनल बेला अमी सैलून बनाम अंतिम क्वार्टर फाइनल विजेता दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें - जोशीमठ का डेटा जारी करने पर लगी रोक, NDMA ने सरकारी संस्थानों को दी ये सलाह

Comments