उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनाँक 14.01.2023 को उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त वसीम को 06 मोबाइल व 01 सीसीटीवी कैमरे के साथ पीर बाबा गली रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त पूर्व में भी चोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अपराधों में जेल जा चुका है।
अभियुक्त का नाम पताः-
• वसीम (उम्र-25 वर्ष) पुत्र मुख्तार, निवासी दाल मील गली कौड़िया, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0-18/2023, धारा-457/411/380 भा0द0वि0
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-161/2017, धारा-279/427/411 भा0द0वि0
2. मु0अ0सं0-156/2018, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट
3. मु0अ0सं0-247/2018, धारा-110 (जी) सीआरपीसी
4. मु0अ0सं0-08/2019, धारा- 25 आम्स एक्ट
5. मु0अ0सं0-187/2019, धारा-379/411 भा0द0वि0
6. मु0अ0सं0-578/2019, धारा-1 60 भा0द0वि0
7. मु0अ0सं0-55/2020, धारा 25 आम्स एक्ट
8. मु0अ0सं0-141/2020, धारा-380/457/411 भा0द0वि0
9. मु0अ0सं0- 330/2020, धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम
बरामद मालः-
• 07 अदद मोबाइल फोन व 01 सीसीटीवी कैमरा
• कुल कीमत लगभग रू0 1,00,000/- (एक लाख रूपये)
यह भी पढ़ें - सावधान, अब इस तरह से जालसाज कर रहे ठगी