उत्तर नारी डेस्क
1.दिनांक 23.01.2022 को अभियुक्त सतनाम पुत्र जीत सिह निवासी ढोराडाम थाना किच्छा के कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब बरामदगी पर FIR NO-15/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0
2.दिनांक 23.01.2022 को अभियुक्त अज्ञात मोटरसाइकिल चालक UK06AG4898 के कब्जे से 45 लीटर कच्ची शराब बरामदगी FIR NO-16/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0
3.दिनांक 23.01.2022 को अभियुक्त राम पाल सिह पुत्र सेवा राम ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामदगी FIR NO-17/2023 धारा 60 आबकारी अधि0
4.दिनांक 24.01.2023 को मुखबिर की सूचना भंगा को जाने वाली पुलिया के पास अभियुक्त नाजिम पुत्र मो0 हनीफ उम्र 20 वर्ष निवासीग्राम भंगा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहनगर के कब्जे से 01 अदद 315 बोर तमंचा मय 01 अदद 315 बोर कारतूस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR N0-18/2023 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है। अवैध असलहों/ अवैध शराब के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
नाजिम पुत्र मो0 हनीफ उम्र 20 वर्ष निवासीग्राम भंगा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहनगर
फरार अभियुक्त –
1. सतनाम पुत्र जीत सिह निवासी ढोराडाम थाना किच्छा
2.UK06AG4898 का चालक
3. राम पाल सिह पुत्र सेवा राम ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा
बरामदगी –
1. 115 लीटर कच्ची शराब
2. 01 अदद 315 बोर तमंचा , 01 अदद 315 बोर कारतूस
अपराधिक इतिहास अभियुक्त-
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्षा ने सड़क परिवहन सचिव से की मुलाकात, कोटद्वार-नजीबाबाद सड़क को लेकर की चर्चा