उत्तर नारी डेस्क
किच्छा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में चुटकी देवरिया इंटर कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्तराखंड शासन शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी वा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गौरव ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से युवा अपने शरीर को फिट रख सकते हैं। खेलकूद जीवन मे बहुत जरूरी है। इस मौके पर ग्राम चुटकी की पूर्व ग्राम प्रधान आशा वर्मा सहित नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर नगर पालिका सभासद रंजीत नगरकोटी, दानिश मलिक सोनू, राजा भंडारी, गुड्डू तिवारी, पुष्पा रावत, ओमप्रकाश दुआ सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक