Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : ल्वाली रोड़ के जंगल में लगी आग

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के किसी भी क्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर अग्निशमन अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में 11 जनवरी की रात्रि को फायर स्टेशन पौड़ी के एमडीटी पर सूचना प्राप्त हुई कि ल्वाली रोड़ पर थपलियाल गांव से 2 किलोमीटर आगे भोंसरी गांव के समीप जंगल में आग लगी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन पौड़ी से एक यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग बहुत बड़े क्षेत्र में फैली हुई थी तथा विकराल रूप धारण किए हुए थी, जिस कारण फायर स्टेशन पौड़ी से एक और वाहन मंगवाया गया तथा दोनों वाहनों के द्वारा पंपिंग कर आग को चारों तरफ से बुझाया गया, मौके पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी गण भी मौजूद थे आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई शेष कुशलता है। 

यह भी पढ़ें - 1 वर्ष की कठिन प्रशिक्षण के बाद ITBP की मुख्य धारा से जुड़े 45 अधिकारी


Comments