उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 24.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा कण्डोलिया के ऐतिहासिक मैदान में गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर होने वाली परेड की तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी रिहर्सल का जायजा लिया गया। रिहर्सल के दौरान सर्वप्रथम परेड़ कमाण्डर विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा महोदया को ससम्मान सलामी दी गयी। तत्पश्चात परेड कमाण्डर के नेतृत्व में पुलिस के साथ-साथ पीएसी, होमगार्ड एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड के दौरान अपना कोशल दिखाया गया। महोदया द्वारा गणतंत्र दिवस की परेड को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी, होमगार्ड एवं एनसीसी कैडेट्स को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : घर से नाराज हुई युवती को 6 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द