Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने अवैध बीयर के साथ 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


आगामी मकर संक्रान्ति पर्व के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद की लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 12.01.2023 को अभियुक्त राय सिंह (उम्र-68 वर्ष) पुत्र पंचम, सिंह निवासी ग्राम-तिमल्याणी, पोस्ट-देवराना, पट्टी-उदयपुर, तहसील-यमकेश्वर, जनपद पौड़ी गढ़वाल को पशुलोक बैराज के पास से 34 केन अवैध बीयर के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमः-

• उप निरीक्षक श्री श्रद्धानंद सेमवाल

• मुख्य आरक्षी सत्येंद्र अस्वाल 

• होमगार्ड रविन्द्र

यह भी पढ़ें - जोशीमठ में होटलों के ध्वस्तीकरण का काम जारी



Comments