Uttarnari header

uttarnari

नशे में धुत होकर मस्ती-नाच-गाना करते मिले तीन चिकित्सक, सस्पेंड

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में कार्यरत तीन चिकित्सकों को सस्पेंड कर दिए हैं। बता दें, बीते शनिवार को तीनों चिकित्सक नशे में धुत होकर मस्ती और नाच-गाना कर रहे थे। जिसे देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधक को इसकी सूचना दी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीनों को ही सस्पेंड कर दिया है। अब इस संबंध में सीएमओ डा. प्रवीन कुमार ने चिकित्सालय के प्रबंधक से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

इस घटना के बारे में स्था बीरोंखाल के पूर्व प्रमुख दर्शन सिंह रिंगोड़ा ने बताया कि शनिवार को बीरोंखाल के मंदिर में काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम व भंडारा चल रहा था। वहीं, पर तीन लोग नशे की हालत में दिखे। तीनों ही नशे में धुत होकर मंदिर के पास ही मस्ती और नाच-गाना कर रहे थे। साथ ही जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वे ठीक ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। वहीं, जानकारी लेने पर पता चला कि ये तीनों पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में कार्यरत चिकित्सक हैं। इसके बाद चिकित्सकों को नशे में देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक को कर दी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीनों को ही सस्पेंड कर दिया।  

यह भी पढ़ें - उधमसिंहनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


Comments