Uttarnari header

uttarnari

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांट कर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार चल रहे तीन और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 30-12-2022 को हुए फर्जी भर्ती सेन्टर गिरोह के भंडाफोड़ में फरार चल रहे अन्य तीन सदस्यों को कड़ी मशक्कत के बाद देर रात रूडकी से गिरफ्तार कर लिया हैं। इनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित दस्तावेज, लेपटाप आदि बरामद भी किये गये हैं। रेकेट से जुड़े अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जारी है।

इनके खिलाफ़ फर्जी विज्ञापन चस्पा कर युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला संज्ञान में आया था। इस गिरोह के सरगना विपिन और शाकिब को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी हेतु तलाश टीमे गठित की गयी थी।  

यह भी पढ़ें - 75 पब्बे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार


Comments