Uttarnari header

uttarnari

दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, एक युवती की मौत, 3 घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है। जहां आज मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। वहीं, लड़की के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। 

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे 22 वर्षीय नेहा यादव (निवासी सीतापुर ज्वालापुर) बाइक पर अपने भाई के साथ फैक्ट्री के लिए निकली थी। जैसे ही वो एकम्स चौक पर ही पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी नेहा उछलकर काफी दूर जा गिरी। वहीं उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी गंभीर चोटें आईं। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि हादसे में युवती की मौत हो गई। उसके स्वजनों को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें - भूकंप के झटके से डोली उत्तराखण्ड समेत पूरे उत्तर भारत की धरती 


Comments