Uttarnari header

uttarnari

CS संधु ने की हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स प्रगति की समीक्षा

उत्तर नारी डेस्क



मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स का निर्माण कार्य पूर्ण होने की उत्तरोत्तर तिथियां निर्धारित की जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के पर्यटक स्थलों को ध्यान में रखते हुए लगातार नए हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स बनाए जाएं, प्रदेश के दूरदराज के अनछुए क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों की तलाश लगातार जारी रखते हुए वहां हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स तैयार किए जाएं। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के विजय तुर्की भूकंप के बाद से लापता


Comments