Uttarnari header

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के विजय तुर्की भूकंप के बाद से लापता

उत्तर नारी डेस्क

बीते 6 फरवरी को तुर्की में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से विश्व में शोक की लहर छाई हुई है। इस प्राकृतिक आपदा ने जहां एक ओर 11 हजार से अधिक लोगों को काल का ग्रास बना दिया वहीं हजारों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 10 भारतीय प्रभावित क्षेत्रों के दूरदराज के हिस्सों में फंसे हुए हैं। जिनमें से उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र का निवासी विजय कुमार गौड़ पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ लापता बताया जा रहा है। युवक के लापता होने से परिजन परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से उसे खोजने की गुहार लगाई है।

परिजनों का कहना है कि, विजय 22 जनवरी को कंपनी के काम से बेंगलुरु से तुर्की गया था। विजय तुर्की के शहर अंताल्या के होटल अवसर में रूका हुआ था, जो बीते 6 फरवरी को आये भूकंप की जद में आने से धराशायी हो गया है। जिसकी वजह से परिजन काफी चिंतित हैं। ऐसे में विजय से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया तुर्की में भूकंप आने से पहले उससे रोज वीडियो कॉलिंग के जरिए बात होती थी, तब वहां पर सब सामान्य था, लेकिन भूकंप के बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने तुर्की स्थित भारतीय दूतावास में भी संपर्क साधा लेकिन विजय के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें, बुधवार को तुर्की में लापता युवक के बड़े भाई अन्य परिजनों के साथ कोटद्वार तहसील पहुंचे। उन्होंने उसके भाई के तुर्की के मलबे में तब्दील हुए होटल से लापता होने की लिखित सूचना दी। तहसील पहुंचे मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल नेगी चौक कोटद्वार निवासी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि उसका छोटा भाई विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्की गया था। जहां वह तुर्की के ‘होटल अवसर’ में रुका हुआ था। 6 फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उक्त होटल ध्वस्त हो गया है। उन्हें समाचार के माध्यम से इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने विजय से संपर्क करने की काफी कोशिश की परंतु कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, अरूण ने बताया कि विजय के लापता होने की खबर से जहां उसकी पत्नी पिंकी बेसुध है वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। विजय का छः वर्ष का एक मासूम बेटा भी है। उन्होंने एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर उनके भाई को खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें - कैंसर पीड़ितों के लिए उत्तराखण्ड की इस युवती ने दान किए अपने बाल


Comments