Uttarnari header

देहरादून : भर्ती घोटालों के विरोध में युवाओं का आक्रोश

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आज भर्ती घोटालों के विरोध में युवाओं का भारी आक्रोश देखने को मिला, भारी तादाद में देहरादून पहुंचे युवाओं ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, धीरे-धीरे यह प्रदर्शन गांधी पार्क से होते हुए सड़कों पर उतर आया जिससे कई सड़कें भी जाम हो गई। वहीं, जब आक्रोशित युवाओं ने देहरादून जिलाधिकारी की भी नहीं सुनी तब पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे बात और भी बिगड़ गई। जिसके बाद युवाओं ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी।

बता दें उत्तराखण्ड में परीक्षा भर्ती घोटाले के चलते पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, प्रवक्ता, इई, जेई सहित कई भर्तियां निरस्त हुई है, जिसके चलते युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहें है, भर्तियों में हुयी धांधली  को लेकर युवाओं में आक्रोश जमकर देखने को मिला। वहीं बेरोजगार संघ ने उत्तराखण्ड के सभी सामाजिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल के सभी संगठनों से प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राओं पर हुई बर्बरता के विरोध में 10 फरवरी को पूरे प्रदेश बंद को लेकर आह्वान किया है।

वही इस बीच राजधानी में युवाओं के आक्रोश को देखकर मुख्यमंत्री धामी ने भी एक बयान जारी किया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के हितों की रक्षा करने को सबसे पहला दायित्व बताया और कहा कि नकल रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा साथ ही घोटाले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

यह भी पढ़ें - गांधी पार्क के पास बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन, रूट डायवर्ड


Comments