Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कल होगी पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा, पुलिस ने कसी कमर

उत्तर नारी डेस्क

आगामी 12 फरवरी 2023 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के 40 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ क्षेत्राधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में-

- आज दिनांक 11.02.2023 को क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केन्द्रों के स्कूल प्रशासन एवं केन्द्र निरीक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

- सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विशेष सतर्क दृष्टि बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील हैं। 

- क्षेत्राधिकारियों द्वारा परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भली भाँति ब्रीफ कर अपनी ड्यूटियों को पूर्ण सजगता, ईमानदारी एवं तन्मयता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

-  सम्भवत: अभ्यर्थीगण आयोग द्वारा निर्धारित समय से पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जायें, ऐसे में परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये जाने हेतु नियुक्त पुलिस बल का अहम रोल रहेगा। इसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटीरत्त पुलिस कार्मिकों को पारदर्शी रहकर निर्धारित वर्दी में समय 08:00 बजे से पूर्व केन्द्रों पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

- साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई को परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग हेतु कार्मिकों को नियुक्त करते हुये प्रतिबन्धित/निषेध वस्तुओं की चेकिंग कर अर्लट मोड़ पर रहने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें - 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार


Comments