Uttarnari header

uttarnari

करंट की चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत, 3 झुलसे

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां एक समारोह में ड्यूटी देने आए सेना के 22 वर्षीय जवान की टेंट में करंट फैलने से मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार, बुधवार को ज्ञानसू पुलिस लाइन मार्ग स्थित शहीद पार्क में पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम रखा गया था। आयोजन की तैयारियां एक दिन पहले यानी मंगलवार सुबह से ही शुरू हो गई थी। टेंट भी लगा लिया गया था। हर्षिल से जवानों को यहां बुलाया गया था। टेंट के ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन थी। जब शाम को तेज आंधी चली तो टेंट उड़ने की आशंका पर कुछ जवानों ने टेंट की बल्लियों को सहारा दिया। आशंका है कि टेंट में लगे लोहे के हुक के कारण करंट फैल गया और यह हादसा हो गया। वहीं, इस घटना में 3 जवान झुलस गए। जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बता दें, घटना में राइफलमैन करण सिंह (22) ग्राम चुनेरा (मड़ापट्टी) तहसील महलपुर जम्मू कश्मीर की मौके पर मौत हो गई जबकि राइफलमैन विशाल शर्मा निवासी ग्राम चाका जनपद सांबा, हवलदार पवन कुमार निवासी ग्राम रामपुर जिला सांबा व दिनेश राज तहसील मारवान जम्मू कश्मीर झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस संबंध में एसडीएम सीएस चौहान ने कहा कि घटना की जानकारी सेना के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आशंका है कि टैंट में लगे लोहे के हुक के कारण करंट टैंट में फैल गया होगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस के दो कांस्टेबल को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया


Comments