उत्तर नारी डेस्क
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरूकॉलोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत रायपुर, मयूर विहार, मालदेवता व बालावाला स्थित 37 एटीएम मे सावधानी/जागरूक फ्लेक्सी लगाई गई। जिसमे एटीएम का प्रयोग करने के दौरान बरती जाने वाली निम्न सावधानिया अंकित की गई।
1. एटीएम के अंदर एक समय पर एक ही व्यक्ति प्रवेश करें।
2. किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में ना आएं, अपना एटीएम किसी भी दशा में अन्य व्यक्ति को ना दें।
3.अपना एटीएम पिन नंबर किसी को ना बताएं।
4. एटीएम के अंदर एटीएम स्कैनर, की-बोर्ड को चेक कर लें, स्केनर व की-बोर्ड के ऊपर दूसरा स्केनर व की-बोर्ड तो नहीं लगा है।
5. अपना पिन नंबर डालते वक्त हाथों से छुपाकर अंकित करें।
6.चेक कर ले एटीएम के अंदर कोई कैमरा ऐसा ना लगा हो जिससे आप का पिन नंबर अंकित करते समय उसमें रिकॉर्ड हो जाए।
7. एटीएम के अंदर हेलमेट या मुंह छुपा कर जाना प्रतिबंधित है।
8. किसी प्रकार की सहायता के लिए 112 डायल करें।
इसके अतिरिक्त एटीएम में आए आम नागरिकों को एटीएम के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। आम जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।
यह भी पढ़ें - परिवहन मंत्री ने ISBT का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से की बातचीत, अधिकारियों को दिए निर्देश

