Uttarnari header

uttarnari

UKPCS अभ्‍यर्थियों को मिलेगी फ्री परिवहन निगम की बस यात्रा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 के अभ्यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। 

सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह के स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।




Comments