उत्तर नारी डेस्क
➡️ थाना सतपुली पुलिस द्वारा नगर पंचायत, तहसील एवं पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर अभियान के प्रथम चरण में थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत 15 निराश्रित गोवंश का चिकित्सकीय जाँच कर आकृति सेवा समिति शिवराजपुर कोटद्वार भिजवाया गया।
➡️ कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों में घूमने वाले 30 पशुओं का एवं थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा 110 पशुओं का रजिस्ट्रेशन पशुपालन विभाग कोटद्वार एवं लक्ष्मणझूला में करवाया गया।
जनपद पुलिस द्वारा सभी पशु स्वामियों से निवेदन है किः-
1. अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवायें।
2. अपने पशुओं को सड़कों में आवारा न छोड़ें।
3. अन्यथा सम्बन्धित पशु स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 एवं गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें - कलयुग में मानवता फिर हुई शर्मसार, गंगनहर में उतराता मिला नवजात शिशु का शव