Uttarnari header

UP से बनबसा आकर 360 लीटर डीजल ईधन की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत देउपा ट्रेडर्स के ट्रक से 360 लीटर डीजल ईधन चोरी करने वाले अज्ञात 02 कुख्यात अभियुक्तों को कस्बा नवाबगंज, जहानाबाद, सितारगंज रोड, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश से मय 35 लीटर डीजल ईधन तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन XUV 500 रजि0न0UP16AH-1415 के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तीसरे अज्ञात अभियुक्त की तलाश जारी है। 

उक्त दोनो अभियुक्त बरेली व पीलीभीत के रहने वाले है तथा उक्त दोनो अभियुक्त काफी कुख्यात है। इनके विरूद्ध उक्त क्षेत्रों में लूट, हत्या का प्रयास, गैगस्टर एक्ट, आर्म एक्ट, बलवा तथा एनडीपीएस के 06 अभियोग पंजीकृत है तथा उक्त दोनो में 01 अभियुक्त वांछित तथा 01 हिस्ट्रीशीटर है। 

अभियुक्तगण-

01- आकिल अहमद पुत्र अब्दुल अहमद, उम्र-29वर्ष, निवासी सुन्दरपुर, थाना जहानाबाद, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

02- नदीम पुत्र अख्तर अली, उम्र-32 वर्ष, निवासी फाइक इनक्लेव, थाना बारादरी, बरेली, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : केरल में हुई हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने गोपेश्वर से किया गिरफ्तार


Comments