Uttarnari header

पटवारी पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


UKPSC लेखपाल/पटवारी पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी अभियुक्त डेविड उत्तराखण्ड पुलिस एसआईटी की गिरफ्त में आया है। गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही एसआईटी टीम ने अभियुक्त को भगवानपुर क्षेत्र से दिनांक 19 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जे.ई. भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की धनराशी लेकर प्रश्न पत्र लीक किये जाने व षड़यन्त्र में शामिल होने की पुष्टि हुयी है। अभियुक्त वर्ष 2021 में वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में भी जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें - नेपाल राष्ट्र को निर्धारित मात्रा से अधिक की धनराशि ले जा रहें 1 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही, धनराशि जब्त


Comments