Uttarnari header

नेपाल राष्ट्र को निर्धारित मात्रा से अधिक की धनराशि ले जा रहें 1 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही, धनराशि जब्त

उत्तर नारी डेस्क


शारदा बैराज बनबसा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 01 व्यक्ति करामात खान पुत्र बाबू खान, निवासी खजूरिया जुल्फिकार थाना इज्जत नगर जिला बरेली उ0प्र0 आयु 42 वर्ष के कब्जे से 42,000 ₹ नकद बरामद को नेपाल राष्ट्र को ले जाते हुए जब्त कर कस्टम विभाग के सुपूर्द किया गया।

बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया।  

भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल  9,68,500/ ₹ की धनराशी बरामद की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें - महिलाओं के साथ गाली-गलौज/मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


Comments