उत्तर नारी डेस्क
कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती और ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। इन दोनों ही कहावतों को फेंटेसी लीग बिल्कुल सही साबित कर रही है। अबतक न जाने कितने ही युवाओं की किस्मत चमका चुकी इन आनलाइन फेंटेसी लीग से और एक बार फिर पहाड़ का एक युवा मालामाल हो गया है। नैनीताल जिले का एक आम दुकानदार गोपाल भट्ट कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गया। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
बता दें, गोपाल भट्ट ने ड्रीम-11 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच में टीम बनाई थी। इसमें उन्होंने 49 रुपए लगाए थे। मैच खत्म होने तक वह करोड़पति बन चुके थे। उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 776.5 पॉइंट प्राप्त कर सबसे पहला स्थान कब्जाते हुए एक करोड़ रूपये जीते है। गोपाल के खाते में 30 प्रतिशत सरकारी टैक्स कटने के बाद 70 लाख की धनराशि आ जायेगी। वहीं, गोपाल भट्ट के दोस्त व परिजन उनकी दुकान फैशन पॉइंट में उनको मिठाई खिलाते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर 20 किलोमीटर रेस में जीता स्वर्ण पदक