उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक- 24.02.2023 को पिथौरागढ़ निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि दिनाँक- 15.02.2023 को जगतड़ निवासी प्रवीण सिंह द्वारा उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में प्रवीण सिंह के विरूद्ध धारा- 323/352/354/376/506/511 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 आरती द्वारा विवेचना के दौरान गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुए अभियुक्त प्रवीण सिंह पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह, निवासी- जगतड़ थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को दिनांक- 16.03.2023 को विजडम तिराहे के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
यह भी पढ़ें - आर्थिक तंगी के कारण स्कूल से हो गया था ड्रापआउट, अब पुलिस करायेगी स्कूल में दाखिला