Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड: शिलांग में आपरेशन ड्यूटी के दौरान जवान कुलदीप सिंह भंडारी शहीद, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क 

शिलांग से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। यहां रुद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की फलई निवासी 35 असम राइफल्स शिलांग में तैनात हवलदार 42 वर्षीय कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। शुक्रवार दोपहर को उनके शहादत की ख़बर मिलते ही, परिवार में कोहराम मचा गया है। वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, शहीद जवान अपने पीछे घर पर बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। 

बता दें, देर शाम उनका पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है और आज रविवार को पैतृक घाट पर उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सार्थक सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता रजत पदक


Comments