उत्तर नारी डेस्क
जानकारी के अनुसार, ये हादसा आज दोपहर करीब पौने चार बजे हुआ। इस दौरान कार में सवार होकर पांच लोग अमोडी से खटोली की ओर जा रहे थे। इसी बीच कार का ब्रेक फेल हो गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सभी शवों और घायलों को बाहर निकला। वहीं, दूरस्थ क्षेत्र होने पर ग्रामीणों ने मांग की कि मृतकों का पोस्टमार्टम वहीं कराया जाए। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया जा रहा है।
बता दें, तीनों मृतक शंकर सिंह निवासी डोला कांडा, राजू सिंह निवासी खटोली, जगत सिंह निवासी लड़ाबोरा निवासी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्वरूप सिंह निवासी खटोली और कुंदन सिंह निवासी पचनयी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें - दोस्तों ने पहले पिलाई खूब शराब, फिर युवक को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला