Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ों में हल्की वर्षा और बर्फबारी से लौटी ठिठुरन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड समेत देश के कई राज्यों में शनिवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है? इसको लेकर पूर्वानुमान भी जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मार्च को उत्तराखण्ड में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च, दिन सोमवार को उत्तराखण्ड के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि हमने पूरे भारत के लिए येलो अलर्ट और पूर्वी राजस्थान, उत्तराखण्ड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

उत्तराखण्ड में हल्की वर्षा और बर्फबारी की वजह से ठिठुरन लौट आई है। शनिवार तड़के देहरादून सहित राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही। केदारनाथ, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Comments