Uttarnari header

CM धामी ने G-20 को लेकर की समीक्षा, व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली G-20 बैठकों के आयोजन से संबंधित समीक्षा करते हुए रामनगर में होने पहली बैठक की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि G-20 की राज्य में आयोजित होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखण्ड की पहचान बनाने का अच्छा अवसर है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन व जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का भी यह अवसर है। इसके लिए सभी स्तरों पर बेहतर व्यवस्थायें की जाए।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी यह अच्छा अवसर है। उन्होंने आयोजन स्थल पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, डॉ. इकबाल अहमद, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार


Comments