Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : राज प्लाजा के तीसरी मंजिल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 9-03-23 को समय 07:45 को देहरादून के राजपुर क्षेत्र मे राज प्लाजा के तीसरी मंजिल में स्विगी होमेडिलिवारी कार्यालय, गणपति लाइट की दुकान व चौथी मंजिल में गणपति लाइट के गोदाम भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर सर्विस उत्तराखण्ड पुलिस के 06 फायर टेंडर और उत्तराखण्ड पुलिस फोर्स पहुंचा और आग को बुझाया। दुकानों के आग की चपेट में आने से हुआ लाखो का नुकसान अनुमानित है। आग के कारणों की जांच की जा रही है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - हाथ में खुखरी लहराते हुए लोगों में बना रहे थे खौफ, पुलिस ने कराई हवालात की सैर


Comments