Uttarnari header

uttarnari

हाथ में खुखरी लहराते हुए लोगों में बना रहे थे खौफ, पुलिस ने कराई हवालात की सैर

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 07.03.2023 को थाना जाजरदेवल में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ सल्मोड़ा बैरियर के पास हाथ में खुखरी लेकर गाली गलौच, मारपीट पर उतारू होकर एक दुकानदार को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहां दो व्यक्तियों क्रमशः दीपक सिंह भण्डारी पुत्र शंकर सिंह निवासी सुजई थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ जिसके हाथ में खुखरी थी तथा दूसरा कृष्ण कुमार पुत्र रमेश राम निवासी सुजई थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ को धारा 504/506 IPC व 4/25 Arms Act के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दीपक सिंह भण्डारी के कब्जे से बरामद खुखरी को सील किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, घर में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


Comments