उत्तर नारी डेस्क
सड़कों पर अक्सर भयानक एक्सीडेंट देखने को मिल जाते हैं। इन एक्सीडेंट में कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है तो कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हो जाते हैं। वहीं सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों से देखने को मिलती है। वहीं अब ख़बर उधमसिंह नगर ज़िले से सामने आ रही है। जहां सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सीसीटीवी में कैद फुटेज की मदद से पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान ग्राम कुंदन नगर गदरपुर निवासी 33 वर्षीय राजू मंडल पुत्र रघु मंडल के रूप में हुई है। वह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार दोपहर होली खेलने के बाद शाम 7 बजे वह टहलने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह गदरपुर पुलिया नंबर चार के पास पहुंचा तो वह वहां पर सड़क किनारे खड़ा हो गया। तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। यह देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसआई ओम प्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और शव का कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं। उसमें एक ट्रक कैद मिला है, फुटेज की मदद से ट्रक चालक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था और अभी अविवाहित था। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : राज प्लाजा के तीसरी मंजिल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान