उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : पुलभट्टा पुलिस ने नशीले इनजेक्शन की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 65 नशे के इंजेक्शन और गोलियां बरामद हुईं। वहीं एक अन्य मामले में 89 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान टेम्पो को रोका गया तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजीव टेम्पो चालक निवासी वार्ड नम्बर 14, वनभूलपुरा, मो. असलम निवासी वार्ड नम्बर 14 वनभूलपुरा और जीशान निवासी मोहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर वार्ड 21 वनभूलपुरा बताया। टेम्पो में 65 नशे में इंजेक्शन, गोलियां बरामद हुईं। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे एक वर्ष से इंजेक्शन बेच रहे हैं और खुद भी नशा करते हैं। बताया कि आरोपी बहेड़ी में दादा मियां की मजार के सामने नासिर से नशा खरीदकर बेचते हैं। टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एसआई कीर्ति भट्ट, एएसआई प्रताप सुयाल, मनोज मेहरा, फिरोज खान, चरण सिंह, प्रवीण कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने हरिद्वार जेल में कैदियों को मशरूम उत्पादन की दी ट्रेनिंग

