Uttarnari header

मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने हरिद्वार जेल में कैदियों को मशरूम उत्पादन की दी ट्रेनिंग

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की मशरूम गर्ल के नाम से मशहूर दिव्या रावत ने हरिद्वार जेल में कैदियों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार जेल में मशरूम की यूनिट लगाने का कार्य शुरू हो गया और मेरे द्वारा सभी को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया, यह स्वरोजगार की पहल समाज मे एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश है और यह समाज सुधार मील का पत्थर साबित होगी। जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और जेल से छूटने के बाद अच्छे नागरिक साबित होंगे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने मशरूम लेडी दिव्या रावत के कार्यों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।

बता दें, दिव्या रावत का जन्म उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में हुआ था। देहरादून में स्कूलिंग के बाद दिव्या आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं, जहां से उन्होंने सोशल वर्क में स्नातक व स्नाकोत्तर डिग्री कर नौकरी करना शुरू कर दिया। 

दिव्या को अच्छे से समझ आ गया था कि युवाओं और महिलाओं के लिए अब उसे कुछ करना चाहिए, इसलिए उसने नौकरी छोड़ दी और वापस उत्तराखण्ड आ गई और फिर मशरूम की खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए वह कई राज्यों के साथ-साथ विदेश तक घूमी, फिर मशरूम की खेती की तकनीक सीखने के बाद दिव्या रावत उत्तराखण्ड लौटीं और गांव-गांव जाकर महिलाओं और युवाओं को मशरूम की खेती सिखाना शुरू कर दिया। 

वर्तमान समय में दिव्या रावत सौम्या फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मालकिन हैं। मशरूम गर्ल के नाम से मशहूर  दिव्या रावत को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं। 

यह भी पढ़ें - पेरिस ओलंपिक 2024 में उत्तराखण्ड के परमजीत का चयन


Comments